हाथरस पहुंचे सीएम योगी, भगदड़ में घायल लोगों से की मुलाक़ात, बोले- दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

हाथरस। उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज हाथरस पहुंचे। जहां उन्होंने सत्संग के दौरान हुए भगदड़ में घायलों से मुलाक़ात की। सीएम योगी ने जिला अस्पताल में भर्ती घायलों का हालचाल जाना। इसके बाद अधिकारियों और पीड़ितों संग बैठक कर हालात का जायजा भी लिया। सीएम योगी ने दो टूक कहा कि दोषियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा, सख्त कार्रवाई की जाएगी। बता दे कि हाथरस में मची भगदड़ में अब तक 121 लोगों की मौत हो चुकी है।

Read More : Hathras Update : सत्संग में मची भगदड़ में 122 लोगों की मौत, 80 हजार की मिली थी परमिशन, पहुंचे गए ढाई लाख, आयोजक पर FIR

सीएम योगी ने सोशल मीड‍िया एक्‍स पर तस्‍वीर शेयर करते हुए ल‍िखा, ”हाथरस की दुर्भाग्यपूर्ण दुर्घटना में घायल हुए लोगों से आज अस्पताल में भेंट कर उनका कुशल-क्षेम जाना और चिकित्सकों से उनके उपचार के संबंध में जानकारी प्राप्त की। कुशल चिकित्सकों के नेतृत्व में सभी का समुचित उपचार शीर्ष प्राथमिकता पर किया जा रहा है। इस कठिन समय में राज्य सरकार पूरी तत्परता और संवेदनशीलता के साथ पीड़ितों और उनके परिवार के साथ खड़ी है। सभी घायलों को शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्राप्ति हो, प्रभु श्री राम से यही प्रार्थना है।”

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

केंद्र और राज्‍य सरकार ने क‍िया मुआवजे का एलान
केंद्र और राज्य सरकार ने मृतकों के परिवार वालों को दो-दो लाख रुपये की मदद देने की घोषणा की है। राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री और गृहमंत्री समेत कई नेताओं ने घटना पर गहरा दुख व्यक्त किया है।


Spread the love