कलेक्ट-एसपी कांफ्रेंस : मुख्यमंत्री साय की अध्यक्षता में दूसरे दिन की समीक्षा बैठक शुरू, कई अहम मुद्दों पर हो रहा मंथन

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय की अध्यक्षता में कलेक्टर्स-पुलिस अधीक्षक कांफ्रेंस के दूसरे दिन की समीक्षा बैठक शुरू हो गई हैं। इस दौरान मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक, संभागायुक्त, पुलिस महानिरीक्षक, कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक सहित अन्य वरिष्ठ उपस्थित अधिकारी हैं।

आज समीक्षा बैठक में जिलों में कानून और व्यवस्था सहित अपराधों की रोकथाम के लिए किए जा रहे कार्यों की समीक्षा होगी। साथ ही भविष्य में पुलिसिंग को और अधिक विश्वसनीय, पारदर्शी व उत्तरदायी बनाने की दिशा में किए जा सकने वाले सुझावों पर चर्चा की जाएगी।

पहले दिन सीएम साय ने दिखाए थे कड़े तेवर
बता दे कि पहले दिन के बैठक में सीएम साय ने कड़े तेवर दिखाए थे। उन्होंने कई जिलों के कलेक्टर और अधिकारियों को फटकार भी लगाई थी। साथ ही उन्होंने अधिकारियों को शख्त फरमान भी दिया कि, आम जनता के साथ दुर्व्यवहार ना करें, नहीं तो कार्यवाही की जाएगी।


Spread the love