कांग्रेस के छत्तीसगढ़ बंद का नहीं दिखा व्यापक असर, सड़क पर उतरे कांग्रेसी, घूम-घूमकर कर रहे बंद का आव्हान…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। कवर्धा हिंसा मामले में कांग्रेस ने आज छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है। हालांकि प्रदेश की राजधानी रायपुर में इसका व्यापक असर देखने को नहीं मिल रहा है। वहीं छत्तीसगढ़ चेम्बर ऑफ कॉमर्स ने भी बंद का समर्थन नहीं किया हैं। चेंबर ऑफ कॉमर्स ने कहा की, इतने शॉर्ट नोटिस पर प्रदेश की दुकानों को बंद करना सम्भव नहीं है।

बता दे कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने प्रदेश में बिगड़ती कानून व्यवस्था का हवाला देकर आज छत्तीसगढ़ बंद रखने को कहा था। दरअसल बीते 15 सितंबर को रविवार को कवर्धा के लोहारीडीह के उप सरपंच रघुनाथ साहू के घर पर आग लगाकर उसे जिंदा जला दिया। घटना के दौरान गांव में लोगों ने पुलिस को घुसने नहीं दिया। पथराव में SP अभिषेक पल्लव समेत कई पुलिसकर्मियों को चोटें आईं।

Read More : Raipur Crime : धारदार हथियार लेकर क्षेत्र में मचा रहा था आतंक, पुलिस वैन पर भी किया हमला, कड़ी मशक्क्त के बाद आरोपी गिरफ्तार

इस मामले में पुलिस ने 161 लोगों के खिलाफ FIR दर्ज किया गया है। वहीं 60 से ज्यादा लोगों की गिरफ्तारी हुई है। इनमें प्रशांत साहू भी शामिल था, जिसकी पुलिस कस्टडी में मौत हो गई। इस मामले में कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बैज ने कहा कि- कवर्धा में पुलिस की बर्बरता प्रशांत साहू की हत्या की जांच की मांग को लेकर कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया है।


Spread the love