बढ़ती महंगाई को लेकर कांग्रेस ने किया विरोध प्रदर्शन, PCC चीफ दीपक बैज पहुंचे शास्‍त्री मार्केट, सब्‍जी खरीदकर केंद्र पर बोला हमला

Spread the love

रायपुर। छत्‍तीसगढ़ प्रदेश कांगेस ने आज रायपुर सहित पूरे प्रदेशभर में देश में बढ़ती महंगाई के विरोध में प्रदर्शन किया। प्रदर्शन के दौरान कांग्रेस प्रदेश अध्‍यक्ष दीपक बैज रायपुर के शास्‍त्री मार्केट पहुंचे। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने यहां सब्जियों की खरीदी कर बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेस कार्यकर्ताओं और आमजनों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

Read More : Raipur Breaking : रायपुर में इंडिगो फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग, फ्लाइट की गई रद्द

प्रदर्शन के दौरान बैज ने महंगाई के विरोध में केंद्र सरकार पर जमकर हमला बोला। उन्‍होंने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार की विफलताओं एवं गलत नीतियों के कारण महंगाई बढ़ी हैं, खाद्य पदार्थ, सब्जियों, पेट्रोल डीजल, एलपीजी की कीमतों में बेतहाशा वृध्दि पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ते हुए महंगाई ने जनता की कमर तोड़ दी है।

महतारी वंदन योजना को लेकर कहीं ये बात
महतारी वंदन योजना के आंकड़े जारी करने को लेकर दीपक बैज ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का झूठा आंकड़ा है। लगभग 25 लाख फॉर्म ही स्वीकृत हुए हैं। 50 लाख से अधिक फॉर्म इन्होंने रिजेक्ट कर दिया है। सरकार सच्चाई छुपाना चाह रही है। माता बहनों के साथ इन्होंने धोखा किया है। चुनाव के समय में हर विवाहित महिलाओं को हम 12000 देंगे । इसमें एपीएल बीपीएल कुछ नहीं है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *