अजमेर। राजस्थान में बड़ा हादसा होते-होते रह गया। दरअसल यहां ट्रेन पलटाने की साजिश का मामला सामने आया है। राजस्थान के अजमेर में रेलवे ट्रैक पर सीमेंट के भारी भरकम ब्लॉक मिले हैं। ट्रेन को पलटाने के लिए ये पत्थर ट्रैक पर रखे गए थे। हालांकि, गनीमत ये रही कि ट्रेन का इंजन सीमेंट ब्लॉक को तोड़ते हुए आगे निकल गया।
Read More : Raipur Crime : रायपुर में लॉ की छात्रा से दुष्कर्म, आरोपी आरक्षक ने कार में वारदात को दिया अंजाम
पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है। ट्रेन पलटने की यह साजिश डेडिकेटेड फ्रेट कॉरिडोर के फुलेरा-अहमदाबाद रूट पर की गई थी। सराधना और बांगर ग्राम स्टेशन के सोमवार रात करीब साढ़े 10 बजे एक मालगाड़ी का इंजन ब्लॉक टकराया। गनीमत रही कि टक्कर से यह ब्लॉक टूट गया और ट्रेन सुरक्षित गुजर गई। टूटे हुए ब्लॉक का वजन करीब 70 किलोग्राम बताया जा रहा है। करीब एक किलोमीटर दूर ट्रैक के किनारे दूसरा दूसरा सीमेंट ब्लॉक भी बरामद हुआ है।
कानपुर में भी ट्रेन को उड़ाने की कोशिश
इससे पहले यूपी के कानपुर में भी ट्रेन को उड़ाने की कोशिश की गई है। अनवर-कासगंज रूट पर रविवार रात को कालिंदी एक्सप्रेस ट्रैक पर रखे एलपीजी सिलेंडर से टकरा गई। गनीमत रही कि सिलेंडर फटा नहीं और ट्रेन से टकराकर ट्रैक के किनारे गिर गया। ट्रेन के लोको पायलट ने तुरंत सीनियर अफसरों को सूचना दी। घटना के बाद आरपीएफ, जीआरपी और रेलवे के सीनियर अफसरों ने जांच की। ट्रैक से सिलेंडर के अलावा, बोतल में पेट्रोल, माचिस, एक मिठाई का डिब्बा और बैग मिला। बैग में बारूद जैसा पदार्थ पाया गया।