रायपुर। Raipur Crime : छत्तीसगढ़ की राजधानी में लॉ की छात्रा के साथ रेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि पुलिस अकादमी में पदस्थ पुलिस जवान ने दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया है। पुलिस आरक्षक ने कार के भीतर छात्रा से दुष्कर्म किया है। पुलिस ने मामले में FIR दर्ज करने के बाद जांच शुरू कर दी है। मामला राजधानी रायपुर के माना थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार, आरोपी जवान का नाम चंद्रमणि है। जवान ने छात्रा को फोन कर घूमने जाने के बहाने बुलाया और फिर कार में ही छात्रा के साथ रेप किया। छात्रा का आरोप है कि रेप के पहले उसे कुछ नशीला पदार्थ खिला दिया गया, जिसकी वजह से वो बेसुध हो गयी। पीड़िता को जब होश आया, तब तक आरोपी जवान छात्रा के साथ दुष्कर्म किया।