Live Khabar 24x7

निगम आयुक्त और स्मार्ट सिटी एमडी अबिनाश मिश्रा ने जीई रोड सौंदर्यीकरण की प्रगति का लिया जायजा, कार्य में तेजी लाने के दिए निर्देश…

September 30, 2024 | by Nitesh Sharma

CG news

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। आज नगर पालिक निगम रायपुर के आयुक्त एवं रायपुर स्मार्ट सिटी लिमिटेड के प्रबंध संचालक अबिनाष मिश्रा ने रायपुर स्मार्ट सिटी द्वारा राजधानी शहर के जीई मार्ग में करवाये जा रहे विभिन्न विकास सौंदर्यीकरण के कार्यो की प्रगति का स्मार्ट सिटी के सीओओ उज्जवल पोरवाल, महाप्रबंधक तकनीकी पकंज कुमार पंचायती सहित अन्य संबंधित अधिकारियों की उपस्थिति में लिया एवं कार्यो की स्थल समीक्षा कर अधिकारियों को आवष्यक निर्देश दिये।

निगम आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी एमडी ने जीई रोड में स्मार्ट सिटी द्वारा निर्मित किये जा रहे पाथवे के काम में तेजी लाने के निर्देष दिये एवं पाथवे में स्टैम्प कांक्रीट कार्य करवाने अधिकारियों को निर्देषित किया । वहां लगायी जा रही ग्रील के कार्य को जनहित में सुव्यवस्थित कर सुधारकर वहां जीआई पाईप लगवाना एवं कार्य तेज गति से गुणवत्ता युक्त तरीके से शीघ्र पूर्ण करवाना जनसुविधा विस्तार की दृष्टि से निर्देषित किया गया।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी एमडी ने साइंस कालेज के समीप डीडी नगर रोहिणीपुरम गोल चैक जाने वाले मार्ग पर कराये जा रहे सौंदर्यीकरण कार्य को तत्काल गतिमान करने के निर्देष दिये है। उन्होने कार्य को शीघ्रता से गुणवत्ता युक्त तरीके से जनहित में पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने अधिकारियों को निर्देषित किया है। उन्होने कार्य की धीमी गति को लेकर गहन अप्रसन्नता व्यक्त की है।

आयुक्त एवं स्मार्ट सिटी एमडी अबिनाष मिश्रा ने अधिकारियों सहित आमानाका में निर्माणाधीन वेंडिंग जोन के कार्य की प्रगति का प्रत्यक्ष अवलोकन किया। उन्होने कार्य की धीमी गति पर गहन अप्रसन्नता व्यक्त करते हुए शीघ्रता से कार्य सतत माॅनिटरिंग कर गुणवत्ता युक्त तरीके से जनहित में जनसुविधा विस्तार हेतु प्राथमिकता के साथ पूर्ण करवाना सुनिष्चित करने के निर्देष अधिकारियों को दिये है।

RELATED POSTS

View all

view all