कांकेर। कांकेर जिले के पखांजर में पूरे गांव के लोगों को रेबीज का इंजेक्शन लगवाया जा रहा है। दरअसल एक कथा में प्रसाद वितरित किया गया, जिसे ग्रामीणों ने खाया। ये प्रसाद जिस गाय के दूध से बना था उन्हें एक पागल कुत्ते ने काट लिया था। जिससे गायों की मौत हो गई। मामले का खुलासा होते ही पूरे गांव में हड़कंप मच गया। स्वास्थ्य विभाग ने आनन-फानन में गांव में शिविर लगाकर सभी ग्रामीणों को रेबीज का इंजेक्शन लगवाया है।
बता दें कि, 1 जून को गांव के तीन घरों में पूजा हुई थी। तब ग्रामीणों ने प्रसाद के रूप में मिठाई खाई थी। इस पूजा के दो महीने बाद दोनों गायों की मौत हो गई। तब ग्रामीणों को पता चला कि, इन दोनों गायों को पागल कुत्ते ने काटा था और प्रसाद बनाने के लिए उन्होंने उनका ही दूध खरीदा था। यह बात गांव में आग की तरह फैल गई और स्वास्थ्य अमले को सूचना मिली। तब स्वास्थ्य विभाग ने गांव में शिविर लगाकर ग्रामीणों को रेबीज का इंजेक्शन लगाया है।