Cricket Back In Olympics : IOC का बड़ा ऐलान, 128 साल बाद ओलंपिक में हुई क्रिकेट की वापसी, जानें पूरी डिटेल

Spread the love

 

नई दिल्ली : Cricket Back In Olympics : क्रिकेट प्रेमियों के लिए गुड न्यूज है। IOC ने बड़ा फैसला लेते हुए क्रिकेट को ओलंपिक्स में शामिल कर लिया है। मुंबई में IOC समिति की बैठक में यह ऐलान किया गया है। 128 साल बाद 2028 मने लॉस एंजेलिस में होने वाले ओलंपिक में टी-20 मैच खेले जाएंगे।

आईओसी का 141वां सत्र 15 अक्टूबर से मुंबई में जारी है, जो 17 अक्टूबर तक चलेगी। आईओसी सदस्य नीता अंबानी ने इस फैसले पर खुशी जताते हुए कहा कि, ‘भारत के लिए यह फैसला गर्व की बात है। फैसले के लिए आईओसी को धन्यवाद। इससे ओलंपिक्स आंदोलन को मजबूती मिलेगी।’

आईओसी ने क्रिकेट के टी20 प्रारूप को साल 2028 में अमेरिका के लॉस एंजेलिस में आयोजित होने वाले ओलंपिक में आधिकारिक तौर पर शामिल करने का फैसला किया। क्रिकेट के अलावा, जो पुरुषों और महिलाओं की टीमों के बीच टी20 प्रारूप में खेला जाएगा, उनमें बेसबॉल-सॉफ्टबॉल, फ़्लैग फ़ुटबॉल, लैक्रोस (छक्के) और स्क्वैश (मिक्सड) शामिल हैं।

आईओसी के अध्यक्ष थॉमस बाख ने पिछले हफ्ते कहा था कि क्रिकेट और चार अन्य खेलों को शामिल किया जाएगा। बाख ने 13 अक्टूबर को दो दिवसीय कार्यकारी बोर्ड की बैठक के समापन के बाद मीडिया ब्रीफिंग के दौरान कहा था, “हम क्रिकेट की बढ़ती लोकप्रियता देख रहे हैं, खासकर टी20 प्रारूप की। विश्व कप (50 ओवर) पहले से ही एक बड़ी सफलता है।”


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *