रायपुर। Crime : शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर ब्लेड से वार कर चोट पहुंचाने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं। दरअसल आरोपी ने पंडरी शराब दुकान के पास पीड़ित से शराब खरीदने के लिए पैसों को मांग की। लेकिन पीड़ित ने पैसा देने से मना कर दिया। जिसके बाद आरोपी शेर सिंह ने अश्लील गाली गलौच देते हुए अपने पास रखें ब्लेड से पीड़ित के बायें गाल में चोट पहुंचाया। जिसके बाद पीड़ित ने आरोपी के खिलाफ थान देवेन्द्र नगर में अपराध क्रमांक 270/23 धारा 294, 323, 327, 324 भादवि. का अपराध दर्ज कराया था। मामला देवेंद्र नगर थाना क्षेत्र का हैं।
Read More : Crime : पांच महीने तक नाबालिग से करता रहा दुष्कर्म, बहला-फुसलाकर ले गया था दूसरे राज्य, पुलिस ने किया गिरफ्तार
मामला दर्ज करने के बाद वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी देवेन्द्र नगर के नेतृत्व में थाना देवेन्द्र नगर पुलिस की टीम द्वारा घटना के संबंध में प्रार्थी सहित आसपास के लोगों से विस्तृत पूछताछ कर आरोपी शेर सिंह उर्फ शेरा को गिरफ्तार कर लिया। साथ ही उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त ब्लेड भी जप्त कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपी – शेर सिंह उर्फ शेरा पिता दयासिंह उम्र 24 साल निवासी पुरैना तालाब पास थाना न्यू राजेन्द्र नगर रायपुर।