डिंडौरी। Crime : महिला SDM की हत्या की गुत्थी सुलझ गई हैं। दरअसल डिंडौरी जिले के शहपुरा में पदस्थ महिला SDM निशा नापित की बंद कमरे में लाश मिली थी। पुलिस ने इस हत्या की गुत्थी को 24 घंटे के भीतर ही सुलझा दिया। बताया गया कि निशा के पति मनीष शर्मा ने ही तकिए से मुंह दबाकर पत्नी को मौत के घाट उतारा था। पुलिस इस मामले पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
Read More : CG Crime : पुलिस चेकिंग देख मोड़कर भागने लगे कार सवार, फिर पकड़ाए तो डिक्की से निकला 8.5 लाख का गांजा, दो आरोपी गिरफ्तार
डीआईजी बालाघाट मुकेश श्रीवास्तव ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस पूरे मामले की जानकारी दी। एसडीएम के पति मनीष ने ही तकिये से मुंह को दबा दिया था। जिससे दम घुटने से मौत हो गई थी। मरने से पहले नाक से खून भी निकला था। जिस वजह से तकिए और दूसरे कपड़ों पर ब्लड स्पॉट थे। जिसे मिटाने के लिए आरोपी पति ने उसे वॉशिंग मशीन में धोकर सूखा दिया था।
वहीं इस कत्ल करने के पीछे की वजह भी सामने आई। बताया गया कि सरकारी सर्विस बुक में एसडीएम निशा नापित नॉमिनी की जगह अपने पति का नाम डाल दे। लेकिन उसके व्यवहार की वजह से निशा ने अपना नॉमिनी अपनी बहन और उनके बच्चों को बनाया था। लेकिन यह बात पति को नागवार गुजरी और महिला SDM की हत्या कर दी।