Live Khabar 24x7

Crime : पिस्टल बेचते दो युवक गिरफ्तार, जिन्दा कारतूस भी बरामद, एण्टी क्राईम और साईबर यूनिट की संयुक्त टीम को मिली सफलता

September 29, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। Crime : एण्टी क्राईम एवं साईबर यूनिट और गंज पुलिस की संयुक्त टीम को बड़ी सफलता मिली हैं। दरअसल गुरूवार को टीम ने वाहन चेकिंग के दौरान दो लोगों के पास से पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया। जिसका खुलासा आज ASP पिताम्बर पटेल ने किया।

बताया गया कि टीम को इनपर संदेह होने पर दो लोगों की चेकिंग की गई और उनके पास से पिस्टल व जिंदा कारतूस बरामद किया गया। पूछताछ करने पर व्यक्तियों ने अपना नाम अफजल खत्री एवं सोनू मिश्रा निवासी रायपुर का होना बताया। पिस्टल व जिंदा कारतूस रखने के संबंध में वैध दस्तावेज की मांग करने पर दोनों के द्वारा किसी प्रकार का कोई दस्तावेज प्रस्तुत न कर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह किया जा रहा है।

जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा कड़ाई से पूछताछ करने पर दोनों आरोपियों के द्वारा पिस्टल व जिंदा कारतूस को अवैध तरीके से क्रय-विक्रय करना बताया गया। जिस पर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 03 नग पिस्टल, 01 नग जिंदा कारतूस, 02 नग मोबाईल फोन तथा नगदी रकम 30,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना गंज में धारा 25 आर्म्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया। गिरफ्तार आरोपियों से पिस्टल व जिंदा कारतूस को कहां से लाया गया है, इस संबंध में दोनों आरोपियों से विस्तृत पूछताछ की जा रहीं है। आरोपी अफजल खत्री पूर्व में मध्य प्रदेश में आर्म्स एक्ट के प्रकरण में जेल निरूद्ध रह चुका है।

RELATED POSTS

View all

view all