Live Khabar 24x7

भारत की पहली चलित अखण्ड रामायण को देखने रायपुर में उमड़ा जनसैलाब, 21 और 22 को 60 किलोमीटर का सफर तय किया, दर्ज होगा वर्ल्ड रिकॉर्ड

January 24, 2024 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि पर भव्य मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के अवसर पर छत्तीसगढ़ की राजधानी में भारत की पहली चलित अखण्ड रामायण पाठ का भव्य आयोजन कुछ फर्ज हमारा भी संस्था द्वारा किया गया । वृंदावन की प्रसिद्ध संगीतमय रामायण मंडली द्वारा अखण्ड पाठ किया। जिसमेंं छत्तीसगढ़ के भी 6 लोग हिस्सा लिया।

वहीं दिल्ली से बाहुबली श्री हनुमान, वानर सेना व राम, लक्ष्मण, सीता की मनमोहक प्रस्तुति का चलित लाइव शो किया। जिसने सबका मन मोह लिया। 10-12 गाडिय़ों में अलग-अलग श्रीराम से संबंधित झांकियां राजनांदगांव के कलाकारों द्वारा दर्शाया गया। देश में पहली बार इस तरह का अनोखा आयोजन किया गया, जिसका अनुभव लेने के लिए श्रद्धालुओं में भारी उत्सुकता रही।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर में 51 संस्थाओं और सोसाइटी में रामायण का भव्य स्वागत

झाँकी को जिसके लिए रास्ते में पडऩे वाले चौक-चौराहों व प्रमुख सोसायटी जिनमें स्वर्ण भूमि, सृष्टि प्लाजो, चिंताहरण हनुमान मंदिर चौबे कालोनी, मारूति लाइफ स्टाइल, सिटी ऑफ ड्रीम्स, हमिंग कोठरी, पार्कसाइड, स्वर्णभूमि, ऑरेंज सोसाइटी, अशोका हाइट, अमर मैरिज पैलेस, जीवन बीमा मार्ग व्यावसायिक संघ, अग्रवाल मोवा मोहल्ला समिति, पंडरी कपड़ा मार्केट संघ , राठौर चौक हनुमान मंदिर ,समता आर्केड सोसाइटी, कार एसेसरीज एसोसिएशन, अविनाश बिल्डर्स, कोटक महिंद्रा, अमानका व्यवसाई संघ, जीटी विल्स टीम, पार्थिव पैसिफिक, एमा भोजन समिति, सिंगापुर सिटी, मारुति लाइफ स्टाइल , व्यापारी संघ टाटीबंध, श्री श्याम मित्र मंडल अशोका भारद्वाज जी वार्ड संघ द्वारा, अग्रवाल मोहल्ला टाटीबंध एवं धार्मिक, सामाजिक व व्यापारिक संगठनों द्वारा अपने-अपने स्तर पर चलित अखण्ड रामायण का भव्य स्वागत किया।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

चलित रामायण का रूट चार्ट

21 जनवरी को सुबह 9 बजे श्रीराम मंदिर वीआईपी रोड से प्रारंभ होकर तेलीबांधा, अवंती विहार, खम्हारडीह, विधानसभा, मोवा, पंडरी, पुराना बस स्टैण्ड, मरहीमाता मंदिर, फाफाडीह चौक, स्टेशन, तेलघानी नाका से होकर राठौर चौंक तक वहीं रात्रि पड़ाव के बाद 22 जनवरी को पुन: रामसागर पारा, अग्रसेन चौक, समता कालोनी, चौबे कालोनी, राजकुमार कॉलेज, मोहबा बाजार, टाटीबंध, कोटा रोड, सुयश हॉस्पिटल, भारत माता चौक, गुढिय़ारी मारूति मंगलम के पास स्थित हनुमान मंदिर में रात्रि 10 बजे समापन हुआ।

रायपुर मेंं 60 किलोमीटर का सफर दो दिनों में 50 घंटो में पूरा हुआ। अध्यक्ष नितिन सिंह राजपूत से ज्ञात हुआ कि संस्था विगत 5 वर्षों से शिक्षा, स्वास्थ्य व भोजन वितरण के क्षेत्र में नि:स्वार्थ भाव से लोगों की सेवा कर लगभग 3 लाख 40 हजार लोगों तक राहत पहुंचाई जा चुकी है।

कुछ फर्ज हमारा भी संस्था द्वारा निर्धन बालिकाओं को नि:शुल्क कम्प्युटर ट्रेनिंग जिसमें कम्प्युटर की प्राथमिक जानकारी, टैली, एमएस आफिस ट्रेनिंग के साथ अन्य सुविधाएं भी मुहैया कराया जा रहा है। वहीं विक्षिप्त लोगों के इलाज के साथ उनकी जरूरतों व देखरेख को मद्देनजर रखते हुए बाल कटवाना, सेविंग करवाना, नाखुन कटवाना, कपड़े-चादरें, कम्बल देने के अलावा उनकी बेहतर जिंदगी के लिए आश्रमों में भी हस्तनांतरित किया जाता है।

संस्था द्वारा पोस्टर निकालो अभियान सहित अन्य कई सामाजिक, धार्मिक अनुष्ठानों में भी अपनी सहभागिता निभाई है जिसके चलते कई राजनीतिक, सामाजिक व धार्मिक संगठनों द्वारा सम्मानित भी किया जा चुका है। संस्था प्रमुख नितिन सिंह राजपूत , राकेश अग्रवाल, रजत अग्रवाल,स्मारिका राजपूत, परिवेश गुप्ता, सुनील गोयल, अतुल तिवारी, अंकित गोयल, राज साहू, प्रखर अग्रवाल, उदित अग्रवाल, राधे अवस्थी, नरेंद्र पटेल, नेमांश क्षत्रिय, भूपेन्द्र देवांगन, शेषा सक्सेना, नरेंद्र शर्मा, सुमित वर्मा, पूनम जुमनानी, तनुजा लालवानी, विशाल अग्रवाल, अनिक खंडेलवाल, विनीत अग्रवाल, एवं अन्य सदस्यों के सहयोग से ही ये कार्यक्रम सिद्ध हो पाया।

दर्ज होगा रिकार्ड

वर्ल्ड रिकार्ड में भी रायपुर का नाम रौशन हो इसके लिए चलित अखण्ड रामायण के आयोजन को भव्य व अनुशासित तरीके से मनाया गया। वर्ल्ड रिकार्ड में नाम दर्ज कराने के लिए संस्था ने सभी ऑपचारिकताएं भी पूरी कर ली है।

संस्था का उद्देश्य

अयोध्या में श्री राम की जन्म भूमि पर 500 वर्षों बाद भव्य मंदिर का निर्माण किया गया है। जिसकी प्राण प्रतिष्ठा समारोह को देखने हर कोई व्यक्ति का सपना है। किन्तु व्यवस्था के चलते सीमित लोगों को अनुमति दी गई। जिसे देखते हुए पूरे विश्व में 22 जनवरी को कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। इसी में हमारी संस्था की एक छोटी से पहल है कि हम उस दीपावली उत्सव को अपने चलित रामायण अखण्ड पाठ के जरिए यहां के लोगों को दर्शन कराएं।

RELATED POSTS

View all

view all