सरगुजा। जिले से दिलदहला देने वाली खबर सामने आई हैं। यहां मानवता को शर्मसार करने वाली घटना को गया है। दरअसल, तालाब में नवजात शिशु का शव मिला है। किसी ने बड़ी ही क्रूरता से एक नवजात शिशु को थैले में भरकर तालाब में फेंक दिया है।
Read More : CG NEWS : खैरागढ़ में करंट लगने से कर्मचारी की मौत, ट्रांसफार्मर शिफ्टिंग के दौरान हुआ हादसा, AE सस्पेंड
मासूम के शव मिलने के बाद स्थानीय लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी। जिसके बाद पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। पूरा मामला कोतवाली थाना क्षेत्र के सत्ती पारा का है।
बताया जा रहा हैं कि सत्ती पारा स्थित दीवान तालाब में किसी ने छह माह के नवजात शिशु को थैले में भरकर तालाब में फेंक दिया। स्थानीय लोगों ने पहले तो सोचा कि थैले में किसी ने डॉल को फेंका है फिर जब उन्होंने थैले को बाहर निकालकर देखा तो पांच-छह महीने के बच्चे का शव था। इससे इलाके में हड़कंप मच गया।