CSK Vs RCB : आज चेन्नई और बैंगलोर के बीच होगा मुकाबला, मैदान में दिखेगा धोनी और किंग कोहली का क्रेज, जानिए आंकड़ों में कौन सी टीम है भारी…

Spread the love

 

नई दिल्ली। IPL-2023 के 24 वे मुकाबले में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (CSK Vs RCB) की टीम आमने सामने होंगी। यह मैच बैंगलोर के एम. चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से शुरू होगा। मुकाबले में एक ओर कैप्टन कूल रहेंगे तो वहीं दूसरी ओर किंग कोहली की आक्रमकता देखने को मिलने वाली हैं। हालांकि RCB की कमान प्लेसिस सम्हाल रहे हैं लेकिन विराट कोहली के खेल पर इसका असर देखने को नहीं मिल रहा हैं। पहले वे जिस तरह खेल का प्रदर्शन करते थे आज भी उसी अंदाज में फैंस का दिल जीत रहे हैं। वहीं दूसरी ओर धोनी भी अभी शानदार फॉर्म में हैं।

Read More : IPl-2023 : आज फिर होगा डबल धमाल, जमकर बरसेंगे चौके-छक्के, यहां जानिए किन टीमों के बीच होगा मुकाबला

बता दे कि, अबतक दोनों टीमों के बीच कुल 30 मुकाबले खेले जा चुके हैं. इन मुकाबलों में महेंद्र सिंह धोनी की टीम चेन्नई का पलड़ा आरसीबी पर भारी रहा है और टीम ने 19 मुकाबले अपने नाम किए हैं. वहीं दूसरी ओर विराट कोहली की आरसीबी ने 10 मुकाबले अपने नाम किया है. वहीं एक मुकाबला बिना किसी नतीजे के भी खत्म हुआ है.

संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वानिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, वेन पार्नेल, मोहम्मद सिराज, वैशाक विजयकुमार।

चेन्नई सुपरकिंग्स: ऋतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, अंबाती रायुडू/आकाश सिंह (इम्पैक्ट प्लेयर), शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), ड्वेन प्रिटोरियस/मथीषा पथिराना, महेश तीक्ष्णा, तुषार देशपांडे।


Spread the love