Live Khabar 24x7

Cylinder Blast Case : प्रभावित परिवार को मिलेगी आर्थिक सहायता, विधायक ने की घोषणा

January 15, 2024 | by livekhabar24x7.com

कवर्धा। Cylinder Blast Case : जिले के सुदूर वनांचल ग्राम नागाडबरा में दर्दनाक हादसे में पति-पत्नी और एक बच्चे की आग से जिंदा जलकर दर्दनाक मौत हो गया। हादसे के बाद गांव में मातम का माहौल है,वहीं कुकदूर पुलिस मौके पर पहुंचकर जांच में जुटी है और दुर्ग से फोरेंसिक टीम को जांच के लिए बुलाया गया है।

पुलिस की माने तो प्रथम दृष्टिया यह मामला गैंस सिलेंडर में आग लगने के कारण होना बताया जा रहा है। वहीं एसपी ने बताया कि मृतक बुधराम बैगा उम्र 35 साल अपने पत्नी हिरामती बैगा एवं जोनहुराम 12 वर्षीय बेटा के साथ बीती रात करीब 12 बजे वापस अपने घर लौटा था और यह हादसा आज सुबह लगभग 5 बजे के आसपास का होना बताया जा रहा है।

Read More : CG News : भाजयुमो ने किया नवमतदाता लिंक का पोस्टर विमोचन, नव मतदाता सम्मेलन का होगा आयोजन, PM मोदी करेंगे 3 लाख से ज्यादा नवयुवकों से सीधा संवाद

 

ग्रामीणों ने सुबह मकान से आग का धुंआ निकलते देखा तो पुलिस को सूचना दिया। वहीं, कुकदूर पुलिस मौके पर पहुंची तब तीनों के लाश का चिथड़ा उड़ गया था और वे मकान के मलबे में दबे मिले। फिलहाल, फोरेंसिक जांच और पूछताछ के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो सकेगा। वहीं, इस दर्द विदारक घटना के बाद पंडरिया विधायक भावना बोहरा गांव पहुंची और पीड़ित परिवार से मिलकर उनका ढांढस बंधाया एवं 50 हजार आर्थिक सहयोग करने की घोषणा की।

RELATED POSTS

View all

view all