रेलवे ट्रैक पर मिली 2 भाइयों की लाश, इलाके में फैली सनसनी, जांच में जुटी पुलिस
June 17, 2024 | by Nitesh Sharma

महासमुंद। महासमुंद के इमलीभाठा कैनाल रेलवे ट्रैक के पास आज सुबह दो सगे भाइयों की लाश मिली है। जिसके बाद से इलाके में सनसनी फैल गई है। मिली जानकारी के अनुसार कल रात दोनों भाई खाना खाने के बाद घर से निकले थे और आज सुबह उनकी इमलीभाठा कैनाल रेलवे ट्रैक के पास इनकी रेलवे ट्रैक पर लाश मिली है।
Read More : CG CRIME : शराब दुकान में कट्टा दिखाकर लूटे 20 लाख रुपए, पुलिस ने आरोपी को ओडिशा से किया गिरफ्तार
मृतकों में सुनील यादव 35 वर्ष और आकाश यादव उम्र 22 वर्ष हैं जो महासमुंद शहर के वार्ड नं 11 नयापारा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक यह आत्महत्या है या फिर हत्या इसका कारण अब तक अज्ञात है। कोतवाली पुलिस ने मामले में मर्ग कायम कर लिया है। एसडीओपी अजय शंकर त्रिपाठी ने बताया कि मृतक सुनील की पत्नी कुछ दिन पहले कही चली गयी थी। जिसकी वजह से वो डिप्रेशन में रहता था। बहरहाल पुलिस को पीएम रिपोर्ट का इंतजार है, जिससे हत्या या आत्महत्या का कारण का पता चल सके।
RELATED POSTS
View all