रायपुर। किसान महाकुंभ’ में शामिल होने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह रायपुर पहुंच गए हैं। मुख्यमंत्री विष्णुदेव सिंह और डिप्टी सीएम अरुण साव ने रायपुर एयरपोर्ट पर उनका आत्मीय स्वागत किया। कुछ देर बाद रक्षा मंत्री ‘किसान महाकुंभ’ को संबोधित करेंगे।
इस अवसर उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा, मंत्री रामविचार नेताम, टंक राम वर्मा, श्याम बिहारी जायसवाल, विधायक किरण देव, राजेश मूणत, अनुज शर्मा, भावना बोहरा, अमर अग्रवाल, पुरंदर मिश्रा, मोतीलाल साहू भी केंद्रीय रक्षा मंत्री का स्वागत किया।