रायपुर। बेमेतरा जिले के पिरदा गांव स्थित बारूद फैक्ट्री में हुए विस्फोट मामले को लेकर ग्रामीणों में अभी भी काफी आक्रोशित हैं। आज बारूद फैक्ट्री को पूर्णतया बंद करने की मांग की गई। इसके लिए 22 गांव के किसान रायपुर में एकजुट हुए। 22 गांव के किसान कल्याण समिति ने की मंत्रियों से मांग की। इससे पहले कलेक्टर, सांसद, उद्योगमंत्री को भी ज्ञापन सौंप चुके हैं। बता दे कि 25 मई 2024 को बड़ा ब्लास्ट हुआ था। जिसमें 9 लोगों की मौत हुई थी।