आसमान से बरसी आफत! आकाशीय बिजली के चपेट में आया किसान, मौके पर ही हुई मौत

Spread the love

CG News
CG News

बालोद। जिले के बालोद थाना क्षेत्र में आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला हैं। बताया जा रहा हैं कि ग्राम लिमोरा में एक किसाने अपने खेत में काम कर रहा था, तभी अचानक बारिश के साथ आकाशीय बिजली गिरी। जिससे किसाने के जेब में रखा मोबाइल ब्लॉस्ट हो गया और किसान की मौके पर ही मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Read More : Weather Update : प्रदेश में अगले 24 घंटे में होगी झमाझम बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया एलर्ट

मिली जनाकारी के अनुसार मृतक धरमू साहू अपने खेत में काम कर रहा था। इसी दौरान आंधी तूफान के साथ जोरदार बारिश होने लगी। इसी बीच किसान खेत से अपने घर जाने के लिए निकला था, तभी अचानक अकाशीय बिजली गिर गई और किसान के जेब में रखा मोबाइल ब्लॉस्ट हो गया। घटना में धरमू की मौके पर ही मौत हो गई।

वहीं एक अन्य घटना भी बालोद क्षेत्र की है। जहां सेमरकोना गांव का किसान सुकलाल 45 वर्ष बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे बैठा हुआ था। इसी बीच उसके उपर आसमानी बिजली गिर गई। घटना में किसान की मौके पर ही मौत हो गई। बहरहाल, दोनों ही मामले में मामले की जांच की जा रही है।


Spread the love