DON 3 : Ranveer Singh करेंगे Shahrukh Khan को Replace! जल्द होगी अनाउंसमेंट
May 19, 2023 | by livekhabar24x7.com
मुंबई। DON 3 Ranveer Singh : हिट फिल्म फ्रेंचाइजी डॉन एक बार फिर चर्चाओं में है। अबतक हमें डॉन के रूप में एक्टर शाहरुख़ खान देखने को मिलते रहे, मगर अब कहानी में थोड़ा ट्विस्ट आ गया है। इसी सीरीज की फिल्म डॉन 3 में काम होना शुरू हो गया है। लोगों ने बैड बॉय कैरेक्टर में शाहरुख़ खान पर खूब प्यार लुटाया है। लेकिन लोगों को इस किरदार को कोई प्ले करते हुए नजर आ सकता है।
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो, फरहान अख्तर इस फिल्म की स्क्रिप्टिंग में जुटे हुए है। वहीं शाहरुख़ खान का चेहरा अब डॉन फ्रेंचाइजी में नजर नहीं आने वाला है। उनकी आखिरी फिल्म पठान बॉक्स ऑफिस पर सकेसफुल रही। जिसमें उन्होंने आर्मी गेटअप में नजर आए थे। उनकी नेक्स्ट फिल्म जवान है, जिसमें वह फिर से आर्मी गेटअप में नजर आएंगे। ऐसे में नेगेटिव कैरेक्टर उनकी छवि को प्रभावित कर सकती है।
IT’S CONFIRMED!#RanveerSingh is the new #DON! pic.twitter.com/01oBGmva1A
— Joginder Tuteja (@Tutejajoginder) May 18, 2023
सूत्रों के मुताबिक, डॉन 3 के को-प्रोड्यूसर फरहान अख्तर ने खुलासा किया था कि इसकी स्क्रिप्ट जल्द ही खत्म हो जाएगी। शाहरुख के फ्रेंचाइजी से बाहर होने के बाद खबर है कि अब फिल्म में उनकी जगह रणवीर सिंह लेंगे। रणवीर सिंह इससे पहले एक्सेल एंटरटेनमेंट के साथ भी काम कर चुके हैं। बता दें कि मेकर्स ने रणवीर के साथ अनाउंसमेंट वीडियो भी शूट कर लिया है। जल्द ही वे वीडियो के साथ आधिकारिक अनाउंसमेंट करेंगे।
RELATED POSTS
View all