Earthquake : असम के धुबरी में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर इतनी रही तीव्रता, डरकर घर से बाहर निकले लोग

Spread the love

 

धुबरी। Earthquake : असम के धुबरी की धरती आज सुबह भूकंप के झटकों से कांप उठी है। जिससे लोगों डरकर अपने घरों के बाहर निकल गए। हालांकि किसी भी प्रकार जनहानि की सूचना सामने नहीं आई है। रिक्टर स्केल पर भूकंप के झटकों की तीव्रता 3.1 रही। नेशनल सेंटर फॉर सीस्मोलॉजी के मुताबिक, ये भूकंप सुबह करीब 3.01 बजे 17 किमी की गहराई में आया।

बता दें कि इससे पहले इसी हफ्ते उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। उसकी तीव्रता 3.0 दर्ज की गई थी। भूकंप की गहराई धरती के नीचे 5 किलोमीटर थी। वहीं हिमाचल प्रदेश में भी कुछ दिन पहले भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। भूकंप के यह झटके मंडी और चंबा जिले में महसूस किए गए थे।

Read More : Earthquake : उत्तरकाशी में भूकंप के झटकों से कांप उठी धरती, रिक्टर पैमाने पर मापी गई इतनी तीव्रता, दहशत में घर से बाहर निकले लोग…

क्षति रोकने भूकंप का मिलेगा अलर्ट

भूकंप से होने वाली जान माल की क्षति को रोकने के लिए गूगल ने बुधवार (27 सितंबर) को भारत में भूकंप ‘अलर्ट’ सिस्टम लॉन्च करने की जानकारी दी है। यह सेवा एंड्रॉयड स्मार्टफोन में सेंसर का उपयोग करके भूकंप का अनुमान और उसकी तीव्रता का पता लगाने का काम करेगी। इस सेवा की मदद से भूकंप आते ही लोगों को अलर्ट किया जाएगा, जिससे लोगों अपने जान माल की सुरक्षा कर सकें। इसे काफी महत्‍वपूर्ण बताया जा रहा है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *