Live Khabar 24x7

ED Raid : पूर्व मंत्री के आधा दर्जन ठिकानों पर ED की रेड, जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़ा है मामला

January 16, 2024 | by livekhabar24x7.com

जयपुर। ED Raid : जल जीवन मिशन घोटाले से जुड़े मामले में राजस्थान के पूर्व मंत्री महेश जोशी के आधा दर्जन ठिकानों पर ईडी ने छापेमारी की है। इसके अलावा पीएचईडी के पांच बड़े अधिकारियों और ठेकेदारों के अड्डों पर भी ED ने रेड मारी है। ईडी की रेड जयपुर और बांसवाड़ा समेत कई इलाकों में चल रहे हैं। बताया जा रहा है कि ईडी की ये कार्रवाई केंद्र सरकार की जल जीवन मिशन योजना में हुए घोटाले को लेकर की जा रही है।

Read More : ED Raid : पश्चिम बंगाल में फिर सक्रीय हुई ED, भारी सुरक्षा बल के साथ मंत्री के घर में मारी रेड

इससे पहले भी जल जीवन मिशन घोटाला मामले को लेकर ईडी की टीम ने राजस्थान में 25 जगहों पर छापेमारी की थी। जिसमें आईएएस सुबोध अग्रवाल के ठिकाने भी शामिल थे।

जल जीवन मिशन के अधिकारियों पर भी एक्शन
ईडी ने महेश जोशी के अलावा जल जीवन मिशन से जुड़े 5 बड़े अधिकारियों और ठेकेदारों के ठिकानों पर भी छापा मारा है। ईडी की ये कार्रवाई जयपुर और बांसवाड़ा के अलावा अन्य कई इलाकों में चल रही है। जिन लोगों के ठिकानों पर छापेमारी की कार्रवाई की जा रही है, उन्हें महेश जोशी का करीबी बताया जा रहा है।

RELATED POSTS

View all

view all