रायपुर। Election Result Update 2023 : रायपुर की पश्चिम विधानसभा सीट के मौजूदा विधायक विकास उपाधयाय की सीट फंसती हुई नजर आ रही है। विकास उपाधयाय 15587 वोट मिले है, 8294 से पीछे चल रहे है। वहीं पूर्व मंत्री व MLA राजेश मूणत 23881 वोट मिले है, वह 8294 से लीड कर रहे है। यह पांचवे राउंड की वोटिंग चल रही है।