हाथियों का आतंक जारी, देर रात घर में घुसकर 4 लोगों की ले ली जान, दहशत में ग्रामीण…
August 10, 2024 | by Nitesh Sharma

जशपुर। जशपुर जिले दिल-दहला देने वाली खबर सामने आई हैं। यहां देर रात हाथी ने घर में साे रहे चार लोगों की जान ले ली। मृतकों में पिता, पुत्री, चाचा व पड़ोसी युवक शामिल हैं। मामला बगीचा वन परिक्षेत्र का है। बता दें कि जशपुर का बगीचा ब्लाक में लंबे समय से हाथी विचरण कर रहे हैं।
जानकारी के अनुसार नगर पंचायत बगीचा के गम्हरिया वार्ड नंबर 9 में शुक्रवार आधी रात 12 बजे अकेले घूम रहे हाथी ने बगीचा में जमकर उत्पात मचाया. वहीं हाथी के हमले से पिता, पुत्री व चाचा की मौत हो गई। शोरगुल सुनकर बचाने आए पड़ोसी युवक को भी हाथी ने मौत के घाट उतार दिया। घटना की सूचना पर वन अमला और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची है।
RELATED POSTS
View all