Free Scooty Scheme : सरकार ने किया बड़ा ऐलान, 12वीं पास छात्राओं को मिलेगी फ्री स्कूटी, जानें पूरी डिटेल्स

Spread the love

रायपुर। Free Scooty Scheme : सरकार ने 12वीं पास छात्राओं के लिए बड़ी घोषणा की है। विभिन्न राज्य की सरकारों ने चालू व‍ित्‍त वर्ष का बजट पेश कर रहे है। कर्नाटक के बाद त्रिपुरा वित्त मंत्री प्राणजीत सिंह रॉय ने FYI 2023-24 के ल‍िए 27,654 करोड़ रुपये का बजट पेश किया।

जिसमें किसी भी प्रकार के टैक्स का प्रावधान नहीं है। त्रिपुरा में मानसून सत्र शुरू होने ठीक एक दिन पहले मंत्री रॉय ने कहा कि राज्य की अर्थव्यवस्था के 8 प्रतिशत की दर से व‍िकास करने की संभावना है।

Free Scooty Scheme : व‍ित्‍त मंत्री प्राणजीत सिंह रॉय ने कहा कि पूंजीगत निवेश 5,358.70 करोड़ रुपये तय किया गया है। यह पिछले वित्त वर्ष के मुकाबले 22.28 प्रतिशत ज्‍यादा है। बजट में 611.30 करोड़ रुपये के घाटे का अनुमान है।

मंत्री ने केंद्र सरकार की आयुष्मान भारत योजना की तर्ज पर एक स्वास्थ्य बीमा योजना ‘मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना-2023’ (सीएम-जय) शुरू करने का प्रस्ताव रखा। आगे कहा, राज्य सरकार की ‘सीएम-जय’ बाकी 4.75 लाख परिवारों (जो आयुष्मान भारत के अंतर्गत नहीं आते हैं) को कवर करेगी।

Read More : Free Tractor Scheme : किसानों की बल्ले-बल्ले, सरकार करेगी सपना पूरा करने में मदद, फ्री ट्रैक्टर पाने के लिए जाने पूरी डिटेल्स

मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना

Free Scooty Scheme : मुख्यमंत्री जन आरोग्य योजना 2023 के तहत हर परिवार को प्रत्येक साल 5 लाख रुपए का बीमा लाभ दिया जाएगा। जिसमें राज्य सरकार के कर्मचारी भी शामिल है। इस योजना के लिए सरकार हर साल करीब 589 करोड़ रुपये खर्च करेगी।

इसके अलावा बजट में 12वीं कक्षा में सबसे ज्‍यादा अंक लाने वालीं शीर्ष 100 लड़कियों को उच्च शिक्षा के लिए प्रेरित करने को लेकर मुफ्त स्कूटर प्रदान करने के लिए नई योजना ‘मुख्यमंत्री कन्या आत्मनिर्भर योजना’ शुरू करने का भी प्रस्ताव है।

35 करोड़ की अनुमानित लागत के साथ उत्तर पूर्व विशेष अवसंरचना विकास योजना (NESIDS) के तहत अगरतला के गांधीघाट में एक पर्यटन और सांस्कृतिक प्रचार केंद्र विकसित करने का भी प्रस्ताव रखा।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *