नक्सलियों की सूचना दो और 5 लाख पाओ, इस जिले के SP ने किया ऐलान, इस वजह से लिया फैसला

Spread the love

 

कवर्धा। छत्तीसगढ़ के बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ हो रही ताबड़तोड़ कार्रवाई के बाद अब कबीरधाम पुलिस भी अलर्ट मोड़ पर है। इसी बीच नक्सलियों की पकड़ के लिए SP डॉ अभिषेक पल्लव ने एक बड़ी घोषणा की हैं। उन्होंने सूचना देने वालों को 5 लाख रूपये का इनाम और पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है।

Read More : Suspended : प्रधानपाठक पर गिरी निलंबित की गाज, सहायक रिटर्निग ने जारी किया नोटिस, जानें वजह…

इसके लिए जगह-जगह पर्चे भेजे रहे हैं. जिले के नक्सल प्रभावित बॉर्डर के गांवों में 35000 लोगों के मोबाइल पर इसका मैसेज भी पुलिस ने भेजा है। जिसमें ये कहा गया है कि नक्सलियों की सूचना देने, सरेंडर करवाने और एनकांउटर में नक्सली के मारे जाने पर सूचना देने वाले को 5 लाख रुपये का इनाम तुरंत दिया जाएगा। साथ ही पुलिस विभाग में सरकारी नौकरी दी जाएगी।

SP डॉ अभिषेक पल्लव ने एक निजी चैनल से हुई बातचीत में बताया कि जिला को नक्सल मुक्त बनाने के लगातार प्रयास किए जा रहे हैं। नक्सलियों की सूचना देने वालों को 5 लाख रुपये का इनामी तुरंत दिया जाएगा। सूचना देने वालों का नाम गोपनीय रखा जाएगा. इस घोषणा का ग्रामीणों की तरफ से अच्छा रिस्पॉन्स भी मिल रहा है। बॉर्डर इलाकों पर कैम्प खोले जा रहे हैं। बस्तर में नक्सलियों के खिलाफ हो रही कार्रवाई के बाद नक्सली नए ठिकानें खोज रहे हैं। अभी जिले में 17 इनामी नक्सली हैं। जिनकी तलाश की जा रही है। हमारी कोशिश है कि जल्द ही कबीरधाम को पूरी तरह से नक्सलमुक्त कर दिया जाए।


Spread the love