नई दिल्ली। Gold Price Today : घरेलु सर्राफा बाजार में सोना ने कीमतों का रिकॉर्ड तोड़ते हुए अपने नए ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट के मुताबिक, 10 ग्राम सोना 924 रुपए महंगा होकर 64,404 रुपए का हो गया है। इससे पहले 4 दिसंबर को सोने ने अपना ऑल टाइम हाई बनाया था। तब इसकी कीमत 63,805 रुपए प्रति 10 ग्राम थी।
वहीं चांदी में भी आज बढ़त देखने को मिल रही है। ये 1,261 रुपए महंगी होकर 72,038 रुपए प्रति किलो ग्राम पर पहुंच गई है। इससे पहले ये 70,777 रुपए पर थी। चांदी ने भी बीते साल 4 दिसंबर को ही ऑलटाइम हाई बनाया था। चांदी 77 हजार के पार पहुंच गई थी।
4 कारण बने तेजी की वजह
2024 में दुनियाभर में मंदी की आशंका
शादी के सीजन से सोने की डिमांड बढ़ी
डॉलर इंडेक्स में कमजोरी आई है
दुनियाभर के केंद्रीय बैंक सोना खरीद रहे
सोमवार के बंद भाव के मुकाबले आज यानी मंगलवार को 24 कैरेट सोना 924 रुपये महंगा होकर 64404 रुपये प्रति 10 ग्राम के रेट से खुला। आईबीजेए के नए रेट के मुताबिक अब सोना अपने 4 दिसंबर 2023 के ऑल टाईम हाई 63805 को पीछे छोड़ चुका है। आज 5 मार्च को सर्राफा मार्केटों में 23 कैरेट गोल्ड की औसत कीमत अब 920 रुपये चढ़कर 64146 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है। जबकि, 22 कैरेट गोल्ड की कीमत अब 846 रुपये प्रति 10 ग्राम उछल कर 58994 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई है।