Gold-Silver Price Today : सोने के दाम हुए सस्ते, चांदी की भी चमक पड़ी फीकी, जाने लेटेस्ट रेट्स

Spread the love

New Delhi : Gold-Silver Price Today : सोना-चांदी खरीदने के लिए आज बढ़िया मौक़ा है। आज सोने चांदी के कीमतों में गिरावट देखने को मिल रही है। बुधवार यानी 24 मई को सुबह सोने की कीमतें बढ़त के साथ खुली। मगर शाम होते कीमतों में गिरावट देखने को मिली है। 999 शुद्धता वाले सोने के दाम 60680 रुपए पर आ गए है। वहीँ 999 शुद्धता वाले चांदी के दाम 71129 रुपए पर है।

Gold-Silver Price Today : इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA Rates) के मुताबिक, बुधवार की सुबह को 24 कैरेट का शुद्ध सोना 60704रुपये प्रति 10 ग्राम था जो आज (बुधवार), 24 मई की शाम 60680रुपये पर आ गया है। इसी तरह शुद्धता के आधार पर सोना और चांदी महंगा हुआ है।

आज के लेटेस्ट रेट्स

Gold-Silver Price Today  : सोने चांदी के ताजा राष्ट्रिय रेट्स जारी करने वाले ibjarates.com के मुताबिक, आज शाम 995 प्योरिटी वाले दस ग्राम सोने के दाम बढ़कर 60437 रुपये पहुंच गए हैं। वहीं, 916 शुद्धता वाला सोना आज 55583 रुपये का हो गया है। इसके अलावा, 750 प्योरिटी वाले सोने के दाम 45510 पर आ गए हैं। वहीं, 585 प्योरिटी वाला गोल्ड आज महंगा होकर 35498 रुपये में आ गया है। इसके अलावा, 999 प्योरिटी वाली एक किलो चांदी आज 71129 रुपये की हो गई है।

बस कॉल के जरिए जाने ताजा भाव

Gold-Silver Price Today : सभी राष्ट्रिय छुट्टियों के अलावा ibja शनिवार और रविवार को रेट जारी नहीं करते है। 22 कैरेट और 18 कैरेट गोल्ड ज्वेलरी के खुदरा रेट्स की जानकारी के लिए आप 8955664433 पर मिस्ड कॉल कर पा सकते है। इसके अलावा लगातार अपडेट्स की जानकारी के लिए www.ibja.co या ibjarates.com पर देख सकते हैं।


Spread the love