नई दिल्ली। Gold-Silver Price Today : सोना और चांदी (Gold And Silver) की कीमतों में बड़े बदलाव देखने को मिला हैं। सोना ग्राहकों के पास आज खरीददारी करने का सुनहरा मौका हैं। वहीं चांदी की दाम में बड़ी गिरावट आई हैं। 999 शुद्धता वाला सोना का भाव आज 60 हजार रुपए हैं। 999 शुद्धता वाली चांदी की कीमत 74 हजार रुपए हैं।
आधिकारिक वेबसाइट IBJARATES, 999 शुद्धता वाला सोना सोमवार को प्रति 10 ग्राम 59,434 रुपए थी, जो आज 59,282 रुपए हैं। वहीं 999 शुद्धता वाली चांदी सोमवार को प्रति किलो 74,190 रुपए थी, जो आज 73,889 रुपए पर आ गई हैं। इस अनुसार आज सोने के साथ चांदी की कीमतें सस्ती हुई हैं।
Read More : Gold-Silver Price Today : रॉकेट बना सोने का भाव, चांदी की कीमतें हुई महंगी, खरीददारी से पहले जानें लेटेस्ट दाम
जानें लेटेस्ट रेट्स
Gold-Silver Price Today : सोना-चांदी के ताजा भाव बताने वाले वेबाइट ibjarates.com के अनुसार, 995 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 59,045 रुपए, 916 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 54302 रुपए, 750 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 44462 रुपए, 585 शुद्धता वाला सोना प्रति 10 ग्राम 34680 रुपए, 999 शुद्धता वाली चांदी प्रति किलो 73889 रुपए हैं।