महिलाओं के लिए खुशखबरी! अब गांव में ही रोजगार देगी सरकार, ‘महतारी सदन’ का किया जाएगा गठन…

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

रायपुर। प्रदेश की विष्‍णुदेव साय सरकार महतारी वंदन योजना के बाद अब महिलाओं के हित में बड़ा फैसला ले जा रही हैं। सरकार महिलाओं को गांव में ही रोजगार देना चाहती है। इसके लिए सरकार महतारी सदन का गठन करने की प्लानिंग कर रही है। इस प्‍लान में महिलाओं को गांव में ही रोजगार देने की योजना है।

महिलाओं को रोजगार दिलाने के उद्देश्‍य से प्रदेश सरकार गांवों में महतारी सदन बनाएगी। पहले चरण में छत्‍तीसगढ़ के 146 जनपद पंचायत में 10 महतारी सदन बनेंगे। अभी विभाग 1460 सदन बना रहा है। सरकार का लक्ष्‍य है कि आने वाले पांच साल में सभी ग्राम पंचायतों में सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे। जहां महिलाओं के रोजगार की व्‍यवस्‍था भी की जाएगी।

Read More : Good News : बिलासपुर से जगदलपुर, प्रयागराज और जबलपुर जाने के लिए 1 जून से शुरू होगी फ्लाइट, देखें शेड्युल…

पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग ने महतारी सदन के निर्माण के लिए ड्राइंग डिजाइन भी तैयार कर लिया है। इसके हिसाब से ही महतारी सदन का निर्माण किया जाएगा। बता दें कि छत्‍तीसगढ़ विधानसभा के बजट सत्र में महतारी सदन के प्रस्‍ताव पर चर्चा की गई थी। इसके बाद महतारी सदन निर्माण की घोषणा की गई थी। इसको लेकर 50 करोड़ रुपए का बजट भी आवंटित किया गया है।

सदन में इस तरह की रहेंगी सुविधाएं

  • दो कमरे व्यावसायिक उपयोग के लिए रहेंगे, जिसमें ऑफिस या दुकान खोल सकते है।
  • 60 वर्ग मीटर का हॉल, जहां महिलाएं काम कर सकेंगी।
  • सदन में एक किचन और एक स्टोर भी बनाया जाएगा।
  • पानी के लिए ट्यूबवेल के साथ वॉटर हार्वेस्टिंग की सुविधा।
  • महिलाओं की सुरक्षा को ध्यान में रखकर बाउंड्री वॉल भी बनाई जाएगी।
  • 25 लाख की लागत का एक सामुदायिक शौचालय भी बनाया जाएगा।

Spread the love