महासमुंद। GST Raid : महासमुंद में गुटखा और पटाखा के होल सेल व्यापरी तुषार एजेंसी और कृष्णानी एजेंसी में सेंट्रल GST ने छापा मारा है। बताया गया कि करीब 15 सदस्य टीम ने बीते शाम MG रोड स्थित दोनों एजेंसी में छापा मार कार्यवाही की गई है। सेंट्रल GST वाले तुषार और कृष्णानी एजेंसी का दस्तावेज खंगाले गए है। तुषार एजेंसी और कृष्णानी एजेंसी गुटखा और पटाखा के होल सेल के व्यापरी हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करोड़ों के लेनेदेन की बोगस बिल और टैक्स चोरी की आशंका जताई जा रही है।