Live Khabar 24x7

Hamar Raj Party Candidate : हमर राज पार्टी ने जारी की 19 प्रत्याशियों की पहली सूची, पूर्व IPS का नाम शामिल, देखें लिस्ट

October 17, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। Hamar Raj Party Candidate : सर्व आदिवासी समाज की हमर राज पार्टी ने आज छत्तीसगढ़ चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। जिसमें कुल 19 नाम शामिल है। पार्टी नई भानुप्रतापुर से पूर्व आईपीएस अकबर राम कोर्राम को दोबारा मैदान में उतारा है। इस वर्ष हुए उप चुनाव में भी कोर्राम ने हिस्सा लिया था। वहीं मंत्री मोहन मरकाम के खिलाफ कोंडागांव से पनकुराम नेताम को टिकट दिया है।

देखें लिस्ट : –

 

CG News: Hamraraj Party's first list of 19 candidates released, former IPS gets ticket, see list

बता दें कि नक्सल प्रभावित कुछ क्षेत्रों के चलते संवेदनशील माने जाने वाले छत्तीसगढ़ में पहले चरण में सात नवंबर को 20 सीटों पर मतदान होगा तथा दूसरे चरण में 17 नवंबर को 70 सीटों पर मतदान होगा। राज्य विधानसभा चुनाव के पहले चरण लिए 13 अक्टूबर को अधिसूचना जारी होगी तथा 20 अक्टूबर तक नामांकन दाखिल किए जा सकेंगे।

RELATED POSTS

View all

view all