मुंबई। भारतीय क्रिकेटर हार्दिक पंड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टानकोविच के रिश्ते पर चल रही अटकलों पर विराम लग चूका हैं। दरअसल दोनों ने एक दूसरे से अलग रहने का फैसला लिया हैं। हार्दिक ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर फैंस को तलाक की जानकारी दी हैं। बता दे हार्दिक पंड्या और नताशा स्टानकोविच की शादी 4 साल ही चली। दोनों के एक बेटा भी हैं। जिसका नाम अगस्त्य हैं।
बता दे कि भारतीय टीम के ऑल-राउंडर हार्दिक पांड्या और उनकी पत्नी नताशा स्टेनकोविक आपसी सहमति से अलग हो गए हैं। आईपीएल 2024 से ही दोनों के बीच अनबन चल रही थी। टी20 वर्ल्ड कप के दौरान भी नताशा को जीत की जश्न से दूर देखा गया था। अब दोनों तलाक की पुष्टी की है।
हार्दिक और नताशा ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर कमेंट्स ऑफ कर दिए। दोनों द्वारा पोस्ट में लिखा गया, ‘4 साल साथ रहने के बाद, नताशा और मैंने आपसी सहमति से अलग होने का फैसला किया है। हमने साथ मिलकर अपना सर्वश्रेष्ठ प्रयास किया और अपना सर्वश्रेष्ठ दिया और हमें विश्वास है कि यह हम दोनों के लिए सबसे अच्छा है। हमारे लिए यह एक कठिन निर्णय था क्योंकि हमने साथ मिलकर आनंद, आपसी सम्मान और साथ का आनंद लिया।’