तेलंगाना के मंत्री और उनके बेटे के ठिकानों पर ED ने मारी रेड, इस मामले में हुई कार्रवाई

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

हैदराबाद । प्रवर्तन निदेशालय तेलंगाना के सूचना एवं जनसंपर्क मंत्री पोंगुलेटी श्रीनिवास रेड्डी के आवास और उनके बेटे हर्ष रेड्डी से जुड़े परिसरों पर छापेमारी की है। मिली जानकारी के अनुसार हैदराबाद समेत राज्य के पांच परिसरों में छापेमारी की गई।

मनी लॉन्ड्रिंग का यह मामला श्रीनिवास रेड्डी के बेटे राघव समूह के हर्ष रेड्डी के खिलाफ राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की शिकायत से सामने आया। उनपर पांच करोड़ रुपये की सात घड़ियां खरीदने का आरोप है। इसका भुगतान 100 करोड़ रुपये के हवाला और क्रिप्टो करेंसी रैकेट से जुड़ा है। इस मामले में नवीन कुमार नाम का एक व्यक्ति ईडी की जांच के दायरे में है।

क्या है पूरा मामला?
बता दे कि 28 मार्च को हैदराबाद में एक परिवार के स्वामित्व वाली कंपनी को समन भेजा गया था। इस कंपनी के निदेशक हर्षा रेड्डी है। पांच फरवरी को तस्करी का मामला दर्ज किया गया था, जब हांगकांग स्थित भारतीय मुहम्मद फहरदीन मुबीन के पास से चेन्नई में दो लक्जरी घड़ियां (पाटेक फिलिप 5740 और ब्रेगुएट 2759) जब्त की गई थी। घड़ियों की असली कीमत 1.73 करोड़ रुपये है।


Spread the love