नई दिल्ली। IND vs AFG : टी20 वर्ल्ड कप 2024 के तीसरे सुपर-8 मुकाबले में आज भारतीय टीम का सामना अफगानिस्तान से होने वाला हैं। यह मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे से बरबडोज में खेला जाएगा। वहीं टॉस 7:30 बजे होगा। बारबडोस की पिच से गेंदबाजों को मदद मिलती है लेकिन दूसरी पारी के दौरान ऐसा ज्यादा होता है। पहले बैटिंग करने वाली टीम को फायदा होता है। ऐसे में टॉस अहम साबित होने वाला हैं।
मौसम की बात करें तो गुरुवार को यहां बादल तो छाए रहेंगे लेकिन बारिश की संभावना नहीं है। सुपर-8 का यह मैच बारबाडोस के समय के अनुसार सुबह साढ़े 10 बजे शुरू होगा। इस समय पर बारिश की संभावना एक प्रतिशत ही है। दिन का तापमान 31 डिग्री तक जा सकता है। हवा की दति 29 किमी प्रति घंटा तक रहेगी।
Read More : IND vs AFG : आज खेला जाएगा सीरीज का अंतिम मुकाबला, टीम इंडिया के पास क्लीन स्वीप करने का मौका, प्लेइंग-11 में हो सकते है बदलाव…
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), विराट कोहली, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), सूर्यकुमार यादव, शिवम दुबे, हार्दिक पंड्या, रवींद्र जड़ेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, अर्शदीप सिंह।
अफगानिस्तान: रहमानुल्लाह गुरबाज़ (विकेटकीपर), इब्राहिम जादरान, गुलबदीन नायब, अजमतुल्लाह उमरजई, मोहम्मद नबी, नजीबुल्लाह जादरान, करीम जनत, राशिद खान (कप्तान), नूर अहमद, नवीन-उल-हक, फजलहक फारूकी।