नई दिल्ली। IND vs AUS 1st T20 : आज से भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज का आगाज होने जा रहा हैं। विशाखापट्टनम में होने वाला पहला मैच शाम सात बजे शुरू होगा, जबकि टॉस इससे आधे घंटे पहले यानी शाम साढ़े छह बजे होगा। टीम इंडिया के पास ऑस्ट्रेलिया से वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले में मिली हार का बदला लेने का सुनहरा मौका रहने वाला हैं। भारतीय टीम की कमान 360 डिग्री बल्लेबाज सूर्यकुमार के हाथों हैं। वहीं सीनियर खिलाड़ियों को आराम दिया गया हैं। हालांकि आखिरी दो मैचों में श्रेयस अय्यर वापसी करेंगे।
Read More : IND vs AUS T20 Series : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के लिए टीम इंडिया का ऐलान, SKY बने कप्तान, देखें किन खिलाड़ियों को मिला मौका…
कहां देखें मैच
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच खेले जाने वाले टी20 सीरीज के मुकाबले को देखने के लिए आपको चैनल बदलना पड़ेगा। टी20 सीरीज की लाइव स्ट्रीमिंग आप जियो सिनेमा (Jio Cinem) ऐप पर देख सकते हैं।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: ईशान किशन (विकेटकीपर), ऋतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), तिलक वर्मा, शिवम दुबे, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल/वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह, प्रसिद्ध कृष्णा/आवेश खान, मुकेश कुमार।
ऑस्ट्रेलिया: स्टीव स्मिथ, मैट शॉर्ट, एरॉन हार्डी, जोश इंग्लिस, मार्कस स्टोइनिस, टिम डेविड, मैथ्यू वेड (कप्तान/विकेटकीपर), शॉन एबॉट, नाथन एलिस, जेसन बेहरेनडॉर्फ, तनवीर सांघा।