रायपुर। Ind Vs Aus 4th T20 Match : भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच शुक्रवार को रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में टी20 सीरीज का चौथा मुकाबला खेला जाएगा। पांच मैचों की सीरीज में भारत पहले दो मुकाबले अपने नाम कर चुका है।
जबकि, ऑस्ट्रेलिया ने इस टी20 सीरीज को एक ही मुकाबला जीता है। भारत की प्लेइंग 11 में श्रेयस अय्यर की वापसी हो सकती ही। वहीं ऑस्ट्रेलिया को पिछले मैच में जीत दिलाने वाले खिलाड़ी ग्लेन मैक्सवेल चौथे मैच का हिस्सा नहीं होंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल समेत उनके सभी कांग्रेस प्रत्याशी आज मैच देखने स्टेडियम पहुंचेंगे। जानकारी अनुसार मुख्यमंत्री समेत अन्य नेताओं के लिए टिकट लिए गए हैं। मैच देखने के लिए उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव, मंत्री रविन्द्र चौबे, मोहम्मद अकबर समेत समेत अन्य नेता भी शामिल होंगे। मैच नवा रायपुर के शहीद वीर नारायण क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा।
- भारत का स्क्वाड
-यशस्वी जयसवाल
-रुतुराज गायकवाड़
-ईशान किशन (विकेटकीपर)
-सूर्यकुमार यादव (कप्तान)
तिलक वर्मा/श्रेयस अय्यर
रिंकू सिंह
-अक्षर पटेल
-रवि बिश्नोई
अर्शदीप सिंह
मुकेश कुमार/दीपक चाहर,
प्रसिद्ध कृष्णा/ आवेश खान
- ऑस्ट्रेलिया की संभावित प्लेइंग 11:-
ट्रैविस हेड
-मैथ्यू शॉर्ट
-बेन मैकडरमॉट
-जोश फिलिप
-टिम डेविड
-आरोन हार्डी
मैथ्यू वेड (विकेटकीपर/कप्तान)
-नाथन एलिस
तनवीर संघा
केन रिचर्डसन/बेन ड्वारशुइस
-जेसन बेहरेनडॉफ़।