IND vs Aus T20I Raipur Match : 1 दिसंबर को रायपुर में होने वाले मैच की टिकट हुई सस्ती, अब इतने रुपए में मिलेगी, जानें पूरी डिटेल्स

Spread the love

 

रायपुर। IND vs Aus T20I Raipur Match : छत्तीसगढ़ के क्रिकेटप्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी है। नया रायपुर के परसदा स्थित शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में 1 दिसंबर को भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आईडीएफसी फर्स्ट बैंक सीरीज का चौथा T 20 मैच होने जा रहा है। जिसे लेकर लोगों में भारी उत्साह है। इस बीच टिकिट के रेट्स पिछली बार हुए अंतराष्ट्रीय मैच की तुलना में दोगुना हो गई थी। जिसके बाद अब CSCS ने बड़ा फैसला किया है।

मिली जानकारी के अनुसार, CSCS 3500 रुपए वाले टिकट के दाम को 2000 रुपए कर दिया है। हालांकि CSCS इस फैसले से क्रिकेट प्रेमियों को थोड़ी खुशी होगी, लेकिन ये जानकर नाराजगी होगी कि 2000 रुपए दाम किए जाने के बाद भी टिकट नहीं मिल रहे हैं। अब देखना होगा कि दाम कम करने के बाद टिकट वितरण को CSCS कैसे मैनेज करती है।

टिकटों की दरों की बात की जाए तो जनवरी 2023 में रायपुर के इसी मैदान में मैच हुआ था। वो मुकाबला वनडे का था। वनडे मैच न्यूजीलैंड के साथ था औऱ वो मैच तो रायपुर के लिए ऐतिहासिक था। क्योंकि छत्तीसगढ़ की राजधानी रायुपर में वो पहला इंटरनेशनल मैच था। उस समय फैंस बहुत मैच को लेकर बहुत ज्यादा एक्साइटेड थे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *