IND vs AUS WTC Final : वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप की तैयारियों में पसीना बहा रही भारतीय टीम, ये 3 खिलाड़ी भारत को चैम्पियन बनाने में निभाएंगे अहम भूमिका

Spread the love

 

रायपुर। IND vs AUS WTC Final : IPL 2023 खत्म हो जानें के बाद अब असली क्रिकेट यानि टेस्ट मैच का आनंद देखने को मिलाने वाला हैं। दरअसल भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 7 से 11 जून को द ओवल स्टेडियम में वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। भारतीय टीम लगातार दूसरी बार वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में पहुंची है। इस बार भारतीय टीम के खिलाड़ी शानदार फॉर्म में हैं। आज हम ऐसे खिलाड़ियों की बात करने जा रहे है जो देश के लिए ट्रॉफी जीतने में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Read More : India’s First Apple Store : मुंबई में खुला देश का पहला एप्पल स्टोर, CEO टिम कुक ने की ग्रैंड ओपनिंग

विराट कोहली

विराट कोहली साल 2023 में इंटरनेशनल क्रिकेट में तीन शतक जड़ चुके हैं। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2023 में उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शतक जड़ा था। कोहली ने इंग्लैंड के खिलाफ 16 मैच में 1033 रन बनाए हैं, जिसमें उन्होंने 2 शतक और 5 अर्धशतक जड़े हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका रिकॉर्ड शानदार रहा है और 24 टेस्ट में 48.26 क औसत से 1979 रन बना चुके हैं।

शुभमन गिल

साल 2023 में शुभमन गिल का प्रदर्शन बेहतरीन रहा है, उन्होंने इस साल तीनों फॉर्मेट में अपना कमाल दिखाया। गिल ने साल की शुरूआत में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेली गई बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भी गिल ने शतक जड़ा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पांच टेस्ट मैच में गिल की औसत 51.62 की रही है।

मोहम्मद शमी

मोहम्मद शमी मौजूद भारतीय टीम के सबसे अनुभवी तेज गेंदबाज है। शमी ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 11 टेस्ट में 31.27 की औसत से 40 विकेट लिए हैं। इसके अलावा इंग्लैंड की सरजमीं पर भी शमी का रिकॉर्ड शानदार रहा है। वह इंग्लैंड में 13 मैच में 38 विकेट हासिल कर चुके हैं। हाल ही में खत्म हुए आईपीएल 2023 में शमी का प्ररदर्शन बेहतरीन रहा था। 17 मैच में 28 विकेट लेकर उन्होंने इस सीजन पर्पल कैप जीती।


Spread the love