IND vs BAN 2nd Test : कल से शुरू होगा दूसरा टेस्ट, विराट-रोहित के बल्ले से रन की दरकार! यहां जानें पिच रिपोर्ट और संभावित प्लेइंग-11
September 26, 2024 | by Nitesh Sharma

नई दिल्ली। IND vs BAN 2nd Test : भारत और बांग्लादेश के बीच दूसरा टेस्ट मैच कल यानी 27 सितंबर से कानपुर में खेला जाएगा। दो टेस्ट मैच की सीरीज का पहला मैच 280 रनों से जीतकर रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम इंडिया ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है।
मौसम का हाल
कानपुर के ग्रीन पार्क स्टेडियम में गुरुवार सुबह 9.30 बजे से भारत और बांग्लादेश के बीच मुकाबला शुरू होगा। इस मैच में बारिश का खलल देखने को मिल सकता है। 27 सितंबर को 93% बारिश होने की संभावना है। मैच के दौरान बादल छाए रहेंगे और कुछ समय तक बारिश होने की संभावना जताई गई है।
Read More : IND vs BAN 1st Test Day-3 : तीसरे दिन का खेल खत्म, भारतीय टीम ने दिया 515 रनों का टारगेट, बांग्लादेश का स्कोर 158/4
पिच रिपोर्ट
ग्रीन पार्क की पिच काली मिट्टी से बनी है। काली मिट्टी से बनी पिचें आमतौर पर स्पिनरों के मददगार होती हैं। पिच धीमी और कम ऊंचाई वाली होने की उम्मीद है। कानपुर की पिच के धीमा होने की संभावना है।
दोनों संभावित प्लेइंग-11
भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जयसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, रविचंद्रन अश्विन, सरफराज खान, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, ध्रुव जुरेल, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, यश दयाल , आकाश दीप।
बांग्लादेश : महमूदुल हसन जॉय, शादमान इस्लाम, जाकिर हसन, मोमिनुल हक, नजमुल हुसैन शान्तो (कप्तान), शाकिब अल हसन, मुश्फिकुर रहीम, लिटन दास (विकेटकीपर), जेकर अली, मेहदी हसन मिराज, खालिद अहमद, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, ताइजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा।
RELATED POSTS
View all