IND vs PAK World Cup : अगले महीने से एशिया कप खेला जाएगा। इसका आयोजन पकिस्तान और श्रीलंका में किया जाएगा वहीं इसके मेजबान पाकिस्तान हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने साफ लफ्जों में मना कर दिया था कि टीम इंडिया पाक का दौरा नहीं करेंगी। जिसके दबाव में आकर एशियन क्रिकेट कॉउंसिल ने टूर्नामेंट को रीशेड्यूल कर दिया।
वहीं अक्टूबर महीने में वर्ल्ड कप खेला जाना हैं। जिसकों लेकर समय- समय पर पाकिस्तान की तरफ से वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारत का दौरा ना करने की धमकियां सामने आते रहती हैं। इसी बीच पाकिस्तान के खेल मंत्री एहसान मजारी के एक बयान ने फिर से हलचल मचा दी है।
मजारी ने कहा है कि अगर भारत एशिया कप के लिए पाकिस्तान का दौरान नहीं करता है तो, तो उनका देश भी भारत में होने वाले 2023 वर्ल्ड कप से हट जाएगा। इंडियन एक्सप्रेस से बात करते हुए मजारी ने कहा, ‘मेरी निजी राय है, क्योंकि पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) मेरे मंत्रालय के अंतर्गत आता है, इसलिए अगर भारत अपने एशिया कप मैच तटस्थ स्थान पर खेलने की मांग करता है, तो हम भी भारत में हमारे वर्ल्ड कप मैचों के लिए यही मांग करेंगे।” पाक मंत्री के इस ब्यान पर भारतीय टीम के प्रशंसक उन्हें जमकर ट्रोल कर रहे हैं।
ये बयान पाकिस्तान के प्रधान मंत्री शहबाज शरीफ द्वारा एक हाई-प्रोफाइल समिति गठित करने के एक दिन बाद आया है। समिति के जनादेश को साझा करते हुए मजारी ने कहा, “समिति की अध्यक्षता विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो जरदारी करेंगे और मैं उन 11 मंत्रियों में से हूं जो इसका हिस्सा हैं। हम इस मुद्दे पर चर्चा करेंगे और अपनी सिफारिशें प्रधानमंत्री को देंगे, जो पीसीबी के संरक्षक प्रमुख भी हैं। इसके बाद पीएम अंतिम फैसला लेंगे।”