IND vs WI : भारतीय टीम ने वेस्टइंडीज को दी करारी शिकस्त, पहले गेंदबाजों ने बरपाया कहर, फिर बैटिंग आर्डर सस्पेंस ने सबको किया इंटरटेन…

Spread the love

नई दिल्ली। IND vs WI : इंडिया और वेस्टइंडीज के बीच वनडे सीरीज का पहला मुकाबला बारबाडोस में खेला गया। जिसे टीम इंडिया ने 5 विकेट से जीत लिया। इस मुकाबले भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर वेस्टइंडीज को 114 रनों पर ऑल आउट कर दिया। कुलदीप यादव ने 4 विकेट और रविंद्र जडेजा 3 विकेट अपने नाम किए।

115 रन के टारगेट का पीछा करने उतरी भारतीय टीम ने बैटिंग ऑर्डर में जमकर एक्सपेरिमेंट किये और इसी बीच कप्तान रोहित शर्मा 12 साल बाद नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने आए। दरअसल, इस मुकाबले के बाद खुद कप्तान रोहित शर्मा ने नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने पर टीम प्लान साझा किया। उन्होंने बताया कि वह वनडे सीरीज में शामिल खिलाड़ियों को भरपूर मौका देना चाहते थे। वह चाहते थे कि टीम के बाकी खिलाड़ी मैदान पर समय बिताए जिस वजह से वह नीचे बल्लेबाजी करने आए।

रोहित बोले, ‘हम सभी खिलाड़ियों को खेलने के लिए समय देना चाहते थे। हमारे लिए यह जब भी संभव होगा, हम इन चीजों को आजमाएंगे। वेस्टइंडीज को 115 रनों के अंदर आउट करने के बाद हम जानते थे कि हम बाकी खिलाड़ियों को मौका दे सकते थे। इसलिए हमने ऐसा किया।’ इतना ही नहीं, 16 साल बाद नंबर 7 पर बल्लेबाजी करने के बाद रोहित शर्मा थोड़े भावुक भी हुए और उन्होंने अपने डेब्यू के दिनों को भी याद किया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *