IND vs ZIM 4th T20 : गिल ने जीता टॉस, जिम्बाम्वे को पहले बल्लेबाजी करने का दिया मौका, जानें प्लेइंग-11 में क्या हुए बदलाव

Spread the love

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

नई दिल्ली। IND vs ZIM 4th T20 : भारत और जिम्बाम्वे के बीच खेले जा रहे 5 टी20 मैचों की सीरीज के चौथे मुकाबले में गिल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी है। कप्तान शुभमन गिल ने बताया कि इस मुकाबले में टीम इंडिया एक बदलाव के साथ उतरी है। आवेश खान की जगह तुषार देशपांडे को टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू का मौका मिला है। वहीं, जिम्बाब्वे की टीम भी एक बदलाव के साथ उतरी है। वेलिंगटन मसाकाद्जा की जगह फराज अकरम को मौका मिला है।

दोनों टीमों की प्लेइंग 11

भारत: यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल (कप्तान), अभिषेक शर्मा, ऋतुराज गायकवाड़, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रिंकू सिंह, शिवम दुबे, वाशिंगटन सुंदर, रवि बिश्नोई, तुषार देशपांडे, खलील अहमद।

जिम्बाब्वे: वेस्ले मधेवेरे, तदिवनाशे मारुमानी, ब्रायन बेनेट, डियोन मायर्स, सिकंदर रजा (कप्तान), जॉनथन कैंपबेल, फराज अकरम, क्लाइव मदांडे (विकेटकीपर), रिचर्ड नगारवा, ब्लेसिंग मुज़रबानी, तेंदई चतारा।


Spread the love