मुंबई। India’s First Apple Store : भारत में पहले एप्पल स्टोर की शुरुआत हो गई हैं। CEO टिम कुक ने इसकी ओपनिंग की हैं। कंपनी के मुताबिक इस स्टोर में 100 कर्मचारी होंगे जो लोगों को 20 भाषाओं में सपोर्ट देंगे। मुंबई ऐपल स्टोर को Apple BKC नाम दिया गया हैं। इसके बाद 20 अप्रैल को दूसरा स्टोर दिल्ली के साकेत स्थित सलेक्ट सिटी वॉक मॉल में खुलेगा.
ऐपल ने भारत में अपने 25 साल पूरे कर लिए हैं। इस मौक़े पर ऐपल सीईओ टिम कुक ने कहा है कि भारत में 25 साल शानदार रहे हैं। भारत के पास खूबसूरत कल्चर और भरपूर एनर्जी है।
टिम कुक ने सोमवार को मुंबई पहुंचते ही ट्वीट किया- ‘हैलो, मुंबई! हम कल नए एपल BKC स्टोर में अपने कस्टमर्स का स्वागत करने के लिए और इंतजार नहीं कर सकते।’ ट्वीट की गई फोटो में टिम कुक के साथ मुंबई स्टोर के एम्प्लॉइज नजर आ रहे हैं। टिम कुक की एपल स्टोर के एम्प्लॉइज के साथ फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।