IPL-2023 : आज फिर खेला जाएगा डबल हेडर मुकाबला, पहले मैच में धवन और फाफ होंगे आमने-सामने, तो दूसरे मुकाबले में इन दोनों टीमों के बीच होगी टक्कर…

Spread the love

 

नई दिल्ली। IPL-2023 अभी रोमांच के पड़ाव पर हैं। रोजाना एक से बढ़कर एक धमाकेदार मुकाबले देखने को मिल रहे हैं। वहीं आज दर्शकों को डबल मजा मिलने वाला हैं। आज दो मुकाबले देखने को मिलेंगे। पहले मुकाबले में पंजाब किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम टीम आमने सामने होंगी। वहीं दूसरा मुकाबला दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाइट राइडर के बीच खेला जाएगा।

Read More : Inside Story : कभी भारत आने के लिए आनाकानी करते थे कई देश के खिलाड़ी, भारतीय टीम की उड़ाते थे खिल्ली, अब IPL में भाग लेने अपने बोर्ड से भी कर लेते है लड़ाई

RCB Vs PBKS

पॉइंट टेबल में पंजाब की टीम 5 वे पायदान पर हैं। वहीं RCB 8 नंबर पर हैं। आरसीबी की ओर से टीम इंडिया के पूर्व कप्तान विराट कोहली शानदार फॉर्म में हैं। इसके आलावा कैप्टन फाफ और मैक्सवेल ने भी प्रभावित किया हैं। लेकिन टॉप आर्डर के आलावा कोई भी बल्लेबाज इस सीजन कुछ खास नहीं कर सका हैं। वहीं कमजोर बॉलिंग लाइनअप ने भी सभी को निराश किया।

मुकाबला दोपहर 3:30 बजे से मोहाली में खेला जाएगा। अभी तक दोनों टीमों के बीच कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं. इसमें पंजाब का पलड़ा बैंगलोर पर भारी रहा है। इन 30 मुकाबलों में पंजाब किंग्स को 17 मैचों में जीत मिली है। जबकि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 13 मुकाबले में जीत मिली है।

संभावित प्लेइंग-11
पंजाब किंग्स: शिखर धवन (कप्तान), प्रभसिमरन सिंह, मैथ्यू शॉर्ट/लियाम लिविंगस्टोन, हरप्रीत सिंह भाटिया, सिकंदर रजा, सैम करन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शाहरुख खान, हरप्रीत बराड़, कगिसो रबाडा, अर्शदीप सिंह।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डुप्लेसिस (कप्तान), महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), हर्षल पटेल, वनिंदु हसरंगा, वेन पार्नेल, विजयकुमार व्यस्क, मोहम्मद सिराज।

Read More : MI Vs SRH IPL 2023 : आज मुंबई को टक्कर देगी ऑरेंज आर्मी, हेड टू हेड आंकड़ों में इस टीम का पलड़ा भारी, जानें संभावित प्लेइंग-11

DC Vs KKR

इस सीजन के 28वे मुकाबले में दिल्ली कैपिटल और कोलकाता नाईट राइडर की टीम आमने सामने होंगी। यह मैच शाम 7:30 बजे से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दिल्ली की टीम को अभी भी पहली जीत की तलाश हैं। वहीं KKR का परफॉर्मेंस ठीक-ठाक रहा हैं। ऐसे में दिल्ली के सामने खाता खोलने की चुनौती होगी।

दोनों टीमें आईपीएल में 31 बार आमना सामना हुआ है। इस दौरान केकेआर ने 16 मुकाबले जीते है र वहीं डीसी ने 14 मुकाबलों में जीत हासिल की है। इन आंकड़ों में देखने के बाद दिल्ली के खिलाफ कोलकाता का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।

संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स : पृथ्वी शॉ, डेविड वार्नर (कप्तान), मिचेल मार्श, यश ढुल/रिले रूसो, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अभिषेक पोरेल (विकेटकीपर), ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिच नार्जे, मुस्तफिजुर रहमान/मुकेश कुमार

केकेआर : जेसन रॉय, नारायण जगदीशन (wk), वेंकटेश अय्यर, नितीश राणा (c), रिंकू सिंह, आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, शार्दुल ठाकुर, उमेश यादव, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती

 


Spread the love