Live Khabar 24x7

IPL 2023 : आज सीजन का आखिरी डबल हेडर डे, MI और RCB के पास जीतकर क्वालीफाई का मौका, RR करेगी इनके हारने की दुआ

May 21, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। IPL 2023 : आईपीएल अब अंतिम चरण में प्रवेश करने जा रहा है। शानदार लीग के टॉप 3 टीमें प्लेऑफ में पहुंच चुकी है। फ़िलहाल 1 टीम की जगह शेष है। जिसके लिए कुल 3 टीमें दावेदार है। आज सीजन का आखिरी डबल हेडर यानी एक दिन में दो मुकाबले देखने को देखने को मिलेंगे। जिसमें पहला मैच मुंबई इंडियन बनाम सनराइजर्स हैदराबाद होगा। दुसरा मुकाबला रॉयल चैलेंजर बैंगलोर और गुजरात टाइटंस के बीच होने जा रहा है।

चेन्नई सुपर किंग्स (CSK), गुजरात टाइटंस (GT) और लखनऊ सुपरजायंट्स (LSG) ने अपनी जगह टॉप 4 में बना ली है। अब एक पोजिह्न के लिए रॉयल चैंलेंजर बैंगलोर (RCB) , राजस्थान रॉयल (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच जंग जारी है।

इनमें से MI और RCB के पास अपने आखिरी मैच बचे हुए है, जिन्हे जीतकर वह क्वालीफाई कर सकते है। वहीं राजस्थान अब दोनों टीमों के आज के रिजल्ट पर निर्भर करती है। राजस्थान के पास अब कोई मुकाबले नहीं बचे है। इन 6 टीमों के अलावा कोलकाता, पंजाब, दिल्ली और हैदराबाद अपने सभी मैच खेलकर प्लेऑफ रेस से बाहर हो गई हैं।

RELATED POSTS

View all

view all