Live Khabar 24x7

IPL 2023 : आज देखने को मिलेंगे दो मुकाबले, पहले आईपीएल के सबसे सफल टीमों के बीच छिड़ेगी जंग, फिर कोहली के स्वैग का सामना करेंगे दिल्ली कैपिटल्स

May 6, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। IPL 2023 : आज शनिवार हैं। इसका मतलब ये कि आईपीएल में आज दो मुकाबले देखने को मिलेंगे। दोनों मुकाबलों में रोमांच की सारी हदें पार होने की उम्मीदें हैं। पहला मैच 5 बार की विजेता टीम मुंबई और 4 बार ट्रॉफी जीत चुके चेन्नई के बीच होगा। टॉप 4 में जगह बनाने के लिए रोहित की सेना के लिए हर मैच काफी महत्वपूर्ण हैं। वहीं चेन्नई की बात करे तो माही की कप्तानी में एक बार फिर CSK टॉप 4 में पहुंचते दिखाई दे रही हैं।

CSK vs MI

आईपीएल 2023 का 49 वां और आज का पहला मैच दोपहर 3:30 बजे से चेन्नई के MA चितम्बरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इसा मुकाबले का टॉस मैच शुरू होने के आधे घंटे पहले यानी 3 बजे होगा

हेड टू हेड

इन दोनों टीमों के बीच कुल 37 मुकाबले खेले गए हैं. इनमें 21 मुकाबले मुंबई इंडियंस ने जीते हैं और 16 मैच चेन्नई सुपर किंग्स के हाथ लगे हैं. हालांकि पिछले पांच में से तीन मैच चेन्नई के नाम रहे हैं. इस सीजन में भी यह दोनों टीमें भिड़ चुकी हैं. 8 अप्रैल को वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने मुंबई इंडियंस को 11 गेंद बाकी रहते 7 विकेट से मात दी थी.

संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई सुपर किंग्स: रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, शिवम दूबे, मोइन अली, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी, दीपक चाहर, महेश ठीकशाना, तुषार देशपांडे और मथीशा पथिराना।

मुंबई इंडियंस: रोहित शर्मा, इशान किशन, कैमरन ग्रीन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, टिम डेविड, नेहाल वढेरा, ऋतिक शौकीन, जोफ्रा आर्चर, पीयूष चावला और कुमार कार्तिकेय।

Read More : RCB vs LSG IPL 2023 : एक फिर देखने को मिलेगा हाई वोल्टेज मुकाबला, बैंगलोर और लखनऊ की टीम होगी आमने-सामने, जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

RCB vs DC

आज के दूसरे मुकाबले की बात करे तो इसमें रॉयल्स चैलेंजर्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम आमने-सामने होंगी। यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। क्रिकेट प्रेमियों की नजर कोहली के खेल पर बनी हुई हैं। क्योंकि RCB के पिछले मुकाबले में लखनऊ की टीम के साथ काफी विवाद हुआ था। जिसके बाद कोहली अपना पहला मैच खेलेंगे। ऐसे में उम्मीदे जताई जा रही हैं कि पूर्व भारतीय और RCB के कप्तान का आक्रामक रवैया देखने को मिलेगा।

हेड टू हेड

Delhi Capitals और Royal Challengers Bangalore के बीच कुल 30 मुकाबले खेले गए हैं। जिसमें 10 मुकाबलों में DC ने जीत हासिल की हैं। वही RCB ने 19 मैच जीता हैं। इसके आलावा 1 मैच बिना किसी नतीजे के समाप्त हुई हैं।

संभावित प्लेइंग-11

दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वॉर्नर, फिल सॉल्ट, प्रियम गर्ग, रिले रूसो, मनीष पांडे, अक्षर पटेल, अमन हाकिम खान, रिपल पटेल, एनरिच नार्जे, कुलदीप यादव, ईशांत शर्मा।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: विराट कोहली, फाफ डु प्लेसिस, अनुज रावत, ग्लेन मैक्सवेल, सुयश प्रभुदेसाई, दिनेश कार्तिक, महिपाल लोमरोर, कर्ण शर्मा, मोहम्मद सिराज, जोश हेजलवुड, हर्षल पटेल।

RELATED POSTS

View all

view all