लखनऊ। RCB vs LSG IPL 2023 : आईपीएल-2023 के 43 वे मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम आमने-सामने होंगी। दोनों टीम जब पिछली बार भिड़ी थी तब मैच काफी रोमांचक रहा था। जिसमें अंतिम गेंद में मैच का रिजल्ट सामने आया था। ऐसे में आज एक बार फिर कांटे की टक्कर देखने को मिलने की उम्मीद हैं।
बता दे कि यह दोनों टीमें इस सीजन में पहले भी आमने-सामने हो चुकी हैं। 10 अप्रैल को हुए मुकाबले में लखनऊ ने RCB के खिलाफ 213 रन का टारगेट आखिरी गेंद पर हासिल किया था। लखनऊ ने एक विकेट से यह रोमांचक जीत दर्ज की थी।
हेड टू हेड आंकड़े
आईपीएल इतिहास में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और लखनऊ सुपर जाएंट्स के बीच अब तक तीन मुकाबले खेले जा चुके हैं। जिसमें में आरसीबी ने 2 तो लखनऊ ने एक मैच जीता है। आंकड़ों के हिसाब से आरसीबी का पलड़ा भारी नजर आ रहा है।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर : विराट कोहली (कप्तान), फाफ डुप्लेसिस, महिपाल लोमरोर, ग्लेन मैक्सवेल, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, सुयश प्रभुदेसाई, वानिंदु हसारंगा, विजयकुमार वैशाक, जोस हेजलवुड, मोहम्मद सिराज.
इम्पैक्ट प्लेयर: हर्षल पटेल
लखनऊ सुपर जायंट्स (पहले बल्लेबाजी): केएल राहुल (कप्तान), काइल मेयर्स, आयुष बदौनी, मार्कस स्टोयनिस, निकोलस पूरन (विकेटकीपर), क्रुणाल पांड्या, दीपक हुडा, नवीन उल-हक़, रवि बिश्नोई, आवेश खान, यश ठाकुर.
इम्पैक्ट प्लेयर: अमित मिश्रा