नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव के तारीखों के ऐलान के बाद चुनाव आयोग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 राज्यों गुजरात, उत्तर प्रदेश, बिहार, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में गृह सचिवों को हटाने के आदेश जारी किए हैं। साथ ही पश्चिम बंगाल के DGP को भी हटा दिया गया। जिसके बाद IPS अधिकारी विवेक सहाय को पश्चिम बंगाल का अगला DGP नियुक्त किया गया। इसके लिए आदेश भी जारी कर दिया गया हैं। बताया जा रहा है कि लोकसभा चुनाव स्वतंत्र, निष्पक्ष और पारदर्शी कराने के उद्देश्य से चुनाव आयोग द्वारा यह कार्रवाई की गई।